-लेटेस्ट अपडेट का मकसद सभी प्लेटफार्म पर वेरिफिकेशन जैसा बनाना
नई दिल्ली । इंस्टाग्राम और फेसबुक को ‘ब्लू टिक वेरिफिकेशन’ मिलने के बाद अब वॉट्सऐप भी अपने यूजरों को नई सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। पता चला है कि इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस अपने ग्रीन चेकमार्क को बदलकर ब्लू कलर में करने की योजना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप वेरिफाइड के लिए ग्रीन चेकमार्क को नीले चेकमार्क से बदल देगा।
रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि वॉट्सऐप एक नया अपडेट कर रहा है जहां ग्रीन चेकमार्क ब्लू हो गया है। इसके अलावा सभी वेरिफाइड चैनल को अपडेट के बाद नया चेकमार्क मिलेगा। इस लेटेस्ट अपडेट का मकसद सभी मेटा प्लेटफार्म पर वेरिफिकेशन बैज को एक जैसा बनाना है। ब्लू टिक इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ब्लू चेकमार्क की तरह लगेगा। रिपोर्ट में इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, अब नया ब्लू चेकमार्क पुराने हरे बैज की जगह लेगा, जो ऐप के लुक को दूसरे मेटा प्लेटफॉर्म जैसा नजर आएगा। कंपनी का मकसद अपने सभी ऐप्स में एक जैसा एक्सपीरिएंस देना है।
बता दें कि वॉट्सऐप फिलहाल इस बदलाव की टेस्टिंग कर रहा है और कुछ बीटा यूज़र्स जिन्होंने गूगल प्लेस्टोर से एंड्रॉयड के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल किया है, अब नया ब्लू चेकमार्क देख सकते हैं। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में ये फीचर ज़्यादा यूज़र्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने एक और खास फीचर का ऐलान किया है। इस फीचर में यूज़र्स अपनी फोटो को एआई के बनवा सकेंगे। वॉट्सऐप पर इस फीचर को बीटा वर्जन 2.24.14.7 वर्जन के लिए पेश किया गया है। स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि नए फीचर से यूज़र्स अपनी फोटो क्लिक करके उसे एआई से अलग-अलग रूप में बनवा सकते हैं यानी कि यूज़र्स को उनकी एआई जेनरेटेड फोटोज़ मिलेंगी।