लाइसेंस रिन्यु कराने के लिये ऑनलाइन बेबसाइट के जरिये फंस गई थी ठगो के जाल में
भोपाल । ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यु कराने के लिए एक कामकाजी महिला को ऑनलाइन बेबसाइट पर विजिट करना महंगा पड़ गया। वेब सर्च के दौरान वह सायबर ठग के जाल में फंस गई और जालासाज ने उन्हें एक एप डाउनलोड कराते हुए उनके एकांउट से तीन किस्तों में करीब डेढ़ लाख की रकम उड़ा दी। हबीबगंज पुलिस के मुताबिक बीडीए कॉलोनी शिवाजी नगर में रहने वाली सुनीता गर्ग (58) एक सॉफ्टवेयर कंसलटेंसी फर्म का संचालन करती है। अपनी शिकायत में उन्होनें बताया कि इसी साल फरवरी माह में उन्हें अपना ड्राइविंग रिन्युल कराना था। इसके लिए उन्होंने गुगल पर ऑनलाइन सर्चिंग की इस दौरान एक नंबर उन्हें नजर आ गया। महिला ने उस नंबर पर फोन लगाकर अपनी बात बताई। इस पर दूसरी और से बातचीत करने वाले जालसाज ने उनसे कहा कि वह अपना लायसेंस घर बैठै ही रिन्यू कर सकती है। इसके लिये उन्हें अपने मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करना होगा, उसके जरिये आसानी से आपका लाइसेंस रिन्यु हो जाएगा। और इसमें वह उन्हें फोन पर ही गाइड कर उनकी मदद कर सकता है। उसके झांसे में आई महिला ने मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद ठग ने उनसे मोबाइल से 18500 नंबर डायल करने को कहा। सुनीता ने वैसा ही किया और नंबर डॉयल करने के बाद उनके एकांउट से 18 हजार 500 की रकम कट गई। लेकिन रकम निकलने का अलर्ट मैसेज उन के मोबाइल पर नहीं आया। खाते से रकम निकलने से अंजान सुनीता जालसाज के संपर्क में रही। इसके बाद ठग ने उनसे कहा कि वह पांच रुपए उन्हें सेंड कर दे। आपके एकाउंट से पहले पांच रुपये कटेंगे फिर लायसेंस की फीस कटेगी इसका मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा। पांच रुपए भेजने पर उसका मैसेज भी सुनीता के मोबाइल पर नहीं आया। यह बात महिला ने ठग को बताई तब उसने कहा कि आप अपने दूसरे बैंक एकांउट से 5 रुपए भेजे। सुनीता ने अपने एचडीएफसी बैंक के खाते से 5 रुपए सेंड कर दिए। इसके बाद युवक ने कहा कि आप सभी नंबरों को डिलीट कर दो। शातिर के कहने पर महिला ने सभी नंबर डिलीट कर दिए। इसके बाद उनके खाते से 98 हजार, 40 हजार और 18,500 सहित करीब देढ़ लाख से अधिक की रकम निकल गई। महिला ने इसकी शिकायत सायबर सेल में की थी। वहां पर जीरो पर कायमी करने के बाद डायरी हबीबगंज थाने भेज दी गई। हबीबगंज पुलिस ने खाता नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आगे की जॉच शुरू कर दी है।