:: गुरू भक्तों द्वारा किया जाएगा पाद-पूजन : सद्गुरू प्रभुवानन्द महाराज के चित्रों की प्रदर्शनी भी निहारेंगे सकेंगे भक्त ::
:: बुजुर्गों के लिए नि:शुल्क नेत्र परिक्षण शिविर के साथ ही चश्मों व दवाईयों का वितरण भी होगा ::
इन्दौर । पंचकुईया स्थित वीर बगीची में रविवार 21 जुलाई को गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसके लिए वीर बगीची में तैयारियों का दौर जारी है।
वीर अलीजा सरकार भक्त मंडल ने बताया कि ब्रह्मचारी पवनान्द महाराज (छोटे सरकार) के सान्निध्य में सुबह 5 बजे वीर अलीजा सरकार का अभिषेक पूजन होगा एवं 7 से 1 एवं 3.30 से रात्रि 10 बजे तक पाद-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शाम 6 बजे महाआरती एवं 7 बजे से भव्य श्रृंगार दर्शन के साथ ही भक्तों को प्रसादी का वितरण किया जाएगा। गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर इन्दौर के भक्तों के साथ-साथ अन्य शहरों के अलीजा सरकार के भक्त भी बड़ी संख्या में वीर बगीची पहुंचेगे। वहीं गुरू पूर्णिमा महोत्सव के तहत बुजुर्गों के लिए वीर बगीची में सुबह 10 से 1 बजे तक नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें बुजुर्गों को मोतियाबिंद व लैंस प्रत्यारोपण की जांच नि:शुल्क करने के साथ चश्मों का वितरण किया जाएगा। शुगर मरीजों की जांच के पश्चात उन्हें दवाई का वितरण भी होगा। चोइथराम नेत्रालय के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को इस दौरान परामर्श भी दिया जाएगा।