हिम शिवलिंग के दर्शन करने 2,500 से ज्यादा तीर्थयात्री रवाना

जम्मू,। अमरनाथ गुफा में शिवलिंग के दर्शन के लिए शुक्रवार तड़के बारिश के बीच ढाई हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू से रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 4.36 लाख श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल 4.5 लाख से ज्यादों भक्तों ने शिवलिंग के दर्शन किए थे।
उन्होंने बताया कि 84 वाहनों में सवार ढाई हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों का 29वां जत्था तड़के 3:20 मिनट पर भगवती नगर शिविर से रवाना हुआ। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई। अधिकारियों ने बताया कि 1,681 तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक पहलगाम मार्ग चुना है जबकि 885 तीर्थयात्री 14 किलोमीटर के कठिन बालटाल मार्ग से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुए। यह 52 दिवसीय यात्रा औपचारिक रूप से 29 जून को शुरू हुई थी और इसका समापन 19 अगस्त को होगा।