इन्दौर । अहिल्योत्सव समिति द्वारा रविवार को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर को स्मरण करते हुए 229 वीं पुण्यतिथि के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व रचनात्मक कार्यक्रम की श्रृंखला एक सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। इस एक माह तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार 28 जुलाई को शहर के सभी वार्डों के 400 प्रमुख धार्मिक स्थलों पर 1500 फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर किया गया। वहीं सभी धार्मिक स्थलों पर वृक्षारोपण करने के साथ-साथ सद्भावना का संदेश भी दिया गया।
समिति अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आव्हान पर आयोजित कार्यक्रम में इन्दौर के सभी वार्डो के पार्षदों ने अपने-अपने वार्डो के प्रमुख मंदिरो, गुरुद्वारों, मस्जिदों, ईदगाह सहित अन्य केन्द्रों पर वृक्षारोपण किया। समिति कार्यकारी अध्यक्ष अशोक डागा, प्रचार प्रमुख सुधीर देडग़े एवं वृक्षारोपण संयोजक प्रशांत बड़वे ने बताया कि मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत महामंडलेश्वर स्वामी
विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में महापौर पुष्यभित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा, श्रीमती मालिनी गौड़ एवं एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा की उपस्थिति में हुई। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्गार भी दिए।
महापौर भार्गव ने कहा कि मां अहिल्या के आर्शिवाद से इन्दौर शहर स्वच्छता, चिकित्सा, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में नंबर वन रहा है। लेकिन हमारा शहर और यहां की जनता सिर्फ वृक्षारोपण में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सकी। इसी जिम्मेदारी को अब सभी आम से लेकर खास को निभाना हैं और वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर देवी अहिल्या की नगरी इन्दौर शहर को हरा-भरा बनाना है। सांसद लालवानी जी ने भी शहर की जनता से पौधे लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण करने पर जोर दिया। समिति की सचिव शरयू वाघमारे, सुनील धर्माधिकारी, निलेश केदारे, ज्योति तोमर ने भी शहरवासियों से पौधे को पेड़ बनाने का आग्रह किया।
:: सद्भावना का दिया संदेश ::
रविवार को वृहद स्तर पर आयोजित पौधा रोपण की खास बात यह रही कि सभी धार्मिक स्थलों पर पौधारोपण करने के साथ ही इसमें सद्भावना का संदेश भी दिया गया। पौधारोपण के दौरान हिंदु, मुस्लिम, सीख, ईसाई सहित सर्वसमाज के लोग शामिल थे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पार्षदों में बबलू शर्मा, राजेंद्र राठौर, मुन्नालाल यादव, नंदू पहाडिया, जीतू यादव, राजेश उदावत, निरंजनसिंह चौहान, कमल वाघेला, राकेश जैन, महेश जोशी, कंचन गिदवानी, अनवर कादरी, उस्मान पटेल, हरप्रीतकौर सूभरा, सुरेश टाकलकर, गजानन्द गावडे आदि सभी पार्षदों ने अपने वार्डो के मंदिरों, धर्मस्थलों पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अविनाश भांड, राजेश अधवाल, मुकेश गुड्डा शुक्ला, देवेन्द्र इनानी, शरद पारखे, सौरभ खण्डेवाल, सत्यनारायण प्रजापति, राधा राठौर, सचिन गोरे, विनिता धर्म, योगेश लांभाते, पंकज उपाध्याय, अशोक भुसारी, वीणा वर्मा, माधव पिंगले, लोकेन्द्र वर्मा, समीर पानसे नागेन्द्रसिंह चौहान, प्रतीक तागड़ आदि उपस्थित थे।