माहेश्वरी कुटुम्ब परिवार ने रचा इतिहास : जय महेश कावड़ यात्रा में मातृशक्तियों ने उठाई कावड़, बोल बम से गूंजा पश्चिमी क्षेत्र

:: 1220 भोले के भक्तों ने उठाई कावड़ ; 500 से अधिक शमी के पौधों का किया वितरण ::
:: कावड़ यात्रा से दिया सामाजिक एकता का संदेश ::
:: 2000 हजार से अधिक समाज बंधु बने इस अद्भूत कावड़ यात्रा के साक्षी ::
:: गणराज ने किया भगवान शिव का अभिषेक ::
:: अयोध्या राम भगवान की प्रतिकृति रही यात्रा में आकर्षण का केंद्र ::
:: महाकाल मंडली ने जमाया रंग, शंकर-पार्वती सहित अघोरी कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति से किया ध्यानाकर्षण ::
इन्दौर (ईएमएस)। रविवार का दिन पश्चिमी क्षेत्र के इतिहास में यादगार बन गया। माहेश्वरी कुटुम्ब परिवार द्वारा निकाली गई जय महेश कावड़ यात्रा में पुरूषों के साथ-साथ मातृशक्तियों ने भी कावड़ उठाई और बोल बम का जयकारे से समूचे क्षेत्र को गूंजायमान कर दिया। कुटुम्ब परिवार की यह महेश कावड़ यात्रा ने आने जाने वाले राहगिरों का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यात्रा जिस मार्ग से भी निकली वहां उपस्थित लोगों ने संपूर्ण कावड़ यात्रा को अपने मोबाइल में भी कैद किया।
माहेश्वरी कुटुम्ब संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश शारदा अजमेरा ने बताया कि मुकुट मांगलिक भवन पर पं. पवन तिवारी के सान्निध्य में पं. गोपाल शास्त्री (महू) ने विधि विधान से सभी माहेश्वरीजनों ने कावड़ों का पूजन किया एवं बोल बम का जयकारा लगाते हुए अपनी-अपनी कावड़ संभाली। मुकुट मांगलिक भवन से प्रारंभ कावड़ यात्रा में ऐसे कई दृश्य थे जो आम नागरिकों को आकर्षित कर रहे थे। यात्रा के दौरान अयोध्या राम भगवान की प्रतिकृति स्वरूप कलाकार ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया वहीं महाकाल मंडली, शिव-पार्वत, अघोरी, राधा-कृष्ण, कालका, नंदी बाहुबली हनुमान, वानर सेना, बाहुबली शंकर ने भी अपने नृत्यों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। महाकाल मंदिर की 25 लोगों की मंडली ने आकर्षक प्रस्तुति भी दी जो यात्रा के मार्ग में चर्चा का विषय बनी रही। यात्रा में चार मनमोहक भगवान की झांकियां भी थी कावड़ यात्रा के अग्र भाग में चल रहे गणराज ने भी भगवान शिव का अभिषेक भी किया। 5 किलोमीटर की इस कावड़ यात्रा के मार्ग में 30 से अधिक मंच लगाए गए थे जिसमें सभी पुष्प वर्षा कर कावड़‍ियों का स्वागत सत्कार किया। 1220 माहेश्वरी बंधुओं ने कावड़ थामी एवं 2000 से अधिक समाज बंधु इस कावड़ यात्रा के साक्षी रहे। कावड़ यात्रा में इन्दौर, मानपुर, बेटमा, देवास, घाटा बिल्लौद के माहेश्वरी समाज बंधुओं के साथ ही सोनकच्छ से मनोज छापरवाल के नेतृत्व में 150 लोगों का जत्था भी इस यात्रा में शामिल हुआ था। कावड़ यात्रा मुकूट मांगलिक भवन से प्रारंभ होकर आदित्य हॉस्पीटल, नरेंद्र तिवारी मार्ग, अन्नपूर्णा रोड़, एक्सिस बैंक, ऊषा नगर, रणजीत हनुमान, नाकोड़ा चौक, वैष्णव कन्या होते हुए गुमाश्ता नगर स्थित शिव मंदिर पहुंची जहां इस कावड़ यात्रा का समापन हुआ। समापन पर सभी कावडिय़ों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पुन: विभिन्न मार्गों से होते हुए मुकूट मांगलिक भवन पहुंचे जहां सभी कावड़‍ियों नेमहाप्रसादी ग्रहण की। माहेश्वरी कुटुंब द्वारा निकाली गई जय महेश कावड़ यात्रा का यह दुसरा वर्ष था। कावड़ यात्रा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, आयुषी देशमुख, महेश मुंगड़, पुष्प माहेश्वरी, अशोक इनाणी, श्याम भांगडिय़ा, मोहन सोमानी, रूपेश भूतड़ा, आशीष बाहेती, गोपालदास राठी (अतवास) सहित बड़ी संख्या में माहेश्वरी जन शामिल हुए थे।
:: माहेश्वरी समाज के 9 क्षेत्रों के प्रतिनिधि व सदस्य हुए शामिल ::
माहेश्वरी कुटुंब संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश शारदा अजमेरा ने बताया कि कावड़ यात्रा में माहेश्वरी समाज के 9 क्षेत्रों के प्रतिनिधि मंडल के साथ-साथ मातृशक्तियां भी शामिल हुई। यात्रा में बिजासन क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र, मेघदूत क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, बालाजी क्षेत्र, अन्नपूर्णा क्षेत्र, संयोगितागंज क्षेत्र, हाईवे क्षेत्र, मध्य क्षेत्र, देवास जिला, महू, सोनकच्छ के भी माहेश्वरी बंधु शामिल होंगे।