-खड़गे ने की चर्चा की मांग तो सभापति ने मर्यादित आचरण की दिलाई याद
नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र के सातवें दिन विपक्ष ने वायनाड लैंडस्लाइड मामले को लेकर जमकर हंगामा किया है। लोकसभा कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने वायनाड में हुए लैंडस्लाइड, रेल दुर्घटना और चीन के साथ सीमा पर बिगड़ते हालात को लेकर चर्चा की मांग की और सुनवाई होते नहीं देख हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के बाजवूद सदन की कार्यवाही जारी रही।
संसद के चालू मॉनसून सत्र के सातवें दिन मंगलवार को विपक्षी सदस्यों ने केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया। स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष सांसदों से कहा कि मैंने पहले ही आग्रह कर दिया है कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण होता है। प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में अनुमति देंगे। वहीं विपक्ष के सांसदों ने वायनाड लैंडस्लाइड, रेल दुर्घटना, चीन के साथ सीमा पर बिगड़ते हालात वाले मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा किया। हंगामें की बीच ही अध्यक्ष ने कहा कि संपूर्ण घटना को लेकर मंत्रीजी ने जानकारी मुझे दे दी है। यह विषय उनके ध्यान में है। विपक्ष के हंगामें के बीच ही सदन की कार्रवाई चलती रही।