कोचिंग हादसे पर संसद परिसर में आप ने किया प्रदर्शन

-उपराज्यपाल को बर्खास्त करने की मांग
नई दिल्ली । दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके के राऊस आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे को लेकर राजनीति गरमा गई है। यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों की दर्दनाक मौत मामले में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं। इस मामले को लेकर मंगलवार सुबह आप सांसदों ने संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन किया है।
संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे आप सांसदों ने कोचिंग संस्थान के लिए बिल लाने की मांग के साथ ही दिल्ली के एलजी को बर्खास्त करने की भी मांग कर दी है। आप सांसदों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कोचिंग संस्थान पर बिल लाने की मांग रखी है। यहां बताते चलें कि आप सांसद प्रदर्शन के दौरान संसद में तख्तियां लेकर पहुंचे, जिन पर एलजी विनय सक्सेना को बर्खास्त करने जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। आप सांसदों ने प्रदर्शन के दौरान कोचिंग संस्थान के लिए बिल लाने और देश भर के कोचिंग संस्थानों को रेगुलेट करने के लिए केंद्र सरकार से भी मांग की है।