शिमला, कुल्लू और मंडी में फटे बादल
डैम फटा कई घर बह गए और 22 लोग लापता हुए
अलग-अलग जगहों पर अनेक लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली । शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों के ऊपरी हिस्सों में बादल फटने से तबाही हुई है। शिमला जिला के रामपुर उमण्डल के झाकड़ी इलाके में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक आधी रात को बादल फटने से आई बाढ़ ने कोहराम मचाया और 22 लोग लापता हो गए। इसी तरह मंडी जिला की चोहर घाटी के टिक्कन थलटू कोड में भारी बारिश के बाद आये सैलाब ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया और बचने के लिए जंगल की ओर भागे थे और करीब तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। कुल्लू जिला में आधी रात से हो रही जोरदार भारी बारिश से नदी नालों के जलस्तर में हुई भारी बढ़ोतरी हुई है। मलाणा में पॉवर प्रोजेक्ट 1 का डैम फटा। डैम फटने से सड़के पुल जमीनों को हुआ भारी नुकसान। पार्वती नदी में भारी बाढ़ से भुंतर के आसपास लोगों को अलर्ट जारी किया गया। कुल्लू जिला के बागीपुल में बाढ़ से हुई भारी त्रासदी हुई है। कई घर बह गए हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान बारिश व भूस्खलन की वजह से 114 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें 19 घर पूर्ण रूप से ध्वस्त हुए, जबकि 95 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा पांच दुकानें व 87 पशुशालाएं भी धराशायी हुईं। राज्य में मानसून सीजन में 433 करोड़ की संपति को नुकसान पहुंचा है। इसमें लोकनिर्माण विभाग को 189 करोड़ की क्षति हुई है। पिछले करीब एक माह में राज्य में वर्षा जनित घटनाओं में 131 लोगों की मौत हुई है। इसमें सड़क हादसों में 66 लोगों की जान गई। जबकि 65 मौतें उंचाई से फिसलने, डूबने व बहने, करंट व सर्पदंश से हुई हैं। मंडी के जिलाधीश अपूर्व देवगन भी घटना स्थल में राहत एवम बचाव कार्यों के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि भारी वर्षा के कारण सड़क मार्ग भी अवरूद्ध हो गए हैं। शिमला के रामपुर में बादल फटने से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। बीती रात समेज खड्ड में आये सैलाब ने आसपास के गांवों में तबाही का मंजर ला दिया। वीरवार तड़के बादल फटने की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी रवाना हो गए है। एस डी आर एफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 19 लोगों के लापता होने की जानकारी है। एसडीएम रामपुर निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। सड़क कई जगह बंद होने के कारण उन्हें दो किलोमीटर पैदल ही उपकरणों के साथ रास्ता तय करना पड़ा। अनुपम कश्यप ने कहा कि राहत कार्य तुरंत आरंभ कर दिया है। आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू कार्यों में सारी टीमें एक जुट होकर कार्य कर रही है। एंबुलेंस सहित सभी आधारभूत सुविधाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल की गई है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसमें पुलिस, होम गार्ड, अग्निशमन दल, सुन्नी डैम प्रबंधन सहित अन्य विभागों को शामिल किया गया।
शिमला के रामपुर क्षेत्र में जहां बाढ़ से तबाही हुई, वो इलाका कुल्लू जिला से सटा है। जानकारी अनुसार श्रीखण्ड की पहाड़ियों में बादल फटने से कुर्पण,समेज़ और गानवी खड्ड में आई भयंकर बाढ़ ने तबाही का मंजर लाया। करीब दो दर्जन मकान एवं कई गाड़ियों के भी बहने की सूचना है। जानकारी अनुसार स्कूल भवन और औषधालय भी बाढ़ में बहे। शिमला जिला के गानवी और कुल्लू जिला के बागीपुल बाज़ार में साथ में बहती खड्ड ने भी तबाही मचाई और कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए श्रीखंड की पहाड़ियों पर नैन सरोवर के आसपास बादल फटने से तीन खड़ो यानी छोटी नदियों में पानी का बहाव बढ़ा जिस से नीचे आकर बाढ़ का रूप धारण किया। सैलाब से मलाणा प्रोजेक्ट डैम दो को भी नुकसान पहुंचा है।
उत्तराखंड में तबाही, 8 लोगों की मौत, कई लापता
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से तबाही का कहर जारी है। चार धाम यात्रा पर आने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर रुकने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य के अनेक हिस्सों में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड, बादल फटने, नदी-नालों के भरने की खबरें हैं। इसी कड़ी में टिहरी-घनसाली के जखनयाली के पास नौताड गदरे में बादल फटा जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। केदारनाथ पैदल मार्ग और भीमबलि मे दो पुल बहे हैं। भीमबलि मे फंसे करीब 200 लोगो को निकालने का काम जारी है। बारिश के कहर से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग लापता बताए गए हैं। टिहरी में बादल फटने से तीन की मौत हुई है।.देहरादून में बरसाती नाले में बहने के कारण एक की मौत हुई जबकि एक शख्स लापता है। चमोली के गैरसैण में मकान ढहा, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। हरिद्वार के ग्राम भौरी में भी मकान ढहने से 02 बच्चों की मौत हुई है। हल्द्वानी और बागेश्वर में अलग अलग घटनाओं में 02 बच्चे बहे हैं।
फिलहाल राहत नहीं: एक दर्जन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश
देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है। जबकि लगभग एक दर्जन राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। अगले कुछ और दिनों तक राज्य को राहत मिलने के आसार कम हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में भी मॉनसून की बारिश जमकर होने वाली है। वहीं, महज दो दिन पहले बड़ी आपदा झेलने वाले केरल के करीब 5 जिलों में अगले दो दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। स्काईमेट के अनुसार, आज गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जबकि, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। ऐसा ही मौसम बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में हो सकता है। केरल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राज्य के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर, कासरगोड़ में 1 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 2 अगस्त को कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर, कासरगोड़ में येलो अलर्ट है। एजेंसी के अनुसार, दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु भी गुरुवार को बौछारों का सामना कर सकते हैं।
केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद मौतों का दौर जारी है। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 276 पर पहुंच गई है। वहीं, 200 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। खबर है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज वायनाड पहुंच रहे हैं। खास बात है कि राहुल ने हाल ही में वायनाड से लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल की थी। मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार रात को बताया था कि पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 4 अगस्त तक, गुजरात में 2 अगस्त, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा में 3 अगस्त, विदर्भ में 4 अगस्त, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में 4 अगस्त तक, उत्तर प्रदेश में 2 और 3 अगस्त, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 2 अगस्त, उत्तर पश्चिम राजस्थान, दिल्ली में 1 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना था कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है। इधर, राजधानी दिल्ली को भी बारिश से राहत नहीं मिलती दिख रही है। हालत इतने बिगड़ चुके हैं ओल्ड राजेंद्र नगर समेत शहर के कई अहम स्थानों पर जलजमाव हो गया है। सरकार ने गुरुवार को शहर के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। खास बात है कि कुछ दिन पहले ही बेसमेंट में संचालित कोचिंग में पानी भरने से आईएएस की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी।