इन्दौर । लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 के रीजन-8 एवं रीजन-9 के चेयर पर्सन लायन वीरेन्द्र गुप्ता एवं लायन प्रीति धूत के नेतृत्व में एमटीएच कम्पाउंड स्थित शासकीय अस्पताल में महिला मरीजों को कपड़ों का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि लायन डॉ. कुलभूषण मित्तल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ लायन राहुल धूत एवं लायनेड प्रीति गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ। इस अवसर पर एमटीएच हास्पिटल की वरिष्ठ डाक्टर हेमलता धरपड़े एवं डॉ. सुमित्रा यादव भी अतिति के रूप में मौजूद थी। अतिथियों का स्वागत झोन चेयर पर्सन ला. हेमंत डोसी, ला. स्नेह किरण श्रीवास्तव, ला. मुरली अरोड़ा, ला. संजय अग्रवाल, ला. उमाशंकर अग्रवाल आदि ने किया। दोनों रीजन द्वारा इस सेवा प्रकल्प के लिए करीब एक लाख रूपए मूल्य के कपड़े भेंट किए गए। ला. वीरेन्द्र गुप्ता एवं प्रीति धूत के सहयोग से 6 झोन चेयर पर्सन एवं 20 क्लब्स द्वारा कपड़े एकत्रित किए गए।
मुख्य अतिथि ला. डॉ. कुलभूषण मित्तल ने कहा कि हास्पिटल को जब भी किसी भी तरह की बड़ी जरूरत होगी, लायंस क्लब के साथी पूरा सहयाग देने के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में लायंस की ओर से हास्पिटल को एक वाटर कूलर भी भेंट किया गया है। मुख्य अतिथि ला. मित्तल ने इस मौके पर ला. शिशिर माहेश्वरी, ला. ललित लड्ढा, ला. संजय अग्रवाल, ला. शब्बीर रंगवाला, ला. रेणु बियाणी, ला. नारायण अग्रवाल आदि का सम्मान किया। अंत में सेवा भारती के अक्षय सोडानी ने आभार माना। सभी लायन सदस्यों ने कार्यक्रम के पश्चात हास्पिटल का अवलोकन कर मरीजों से उनकी जरूरतों के बारे में पूछताछ की और एक मरीज को तत्काल 2500 रु. मूल्य की दवाईयां भी प्रदान की। इस अवसर पर सेवा भारती के प्रकल्पों की जानकारी सुषमा कटारिया ने दी।