मोहन जोशी “अभया” में नज़र आएंगे

के दिग्गज अभिनेता मोहन जोशी अब एक लंबे अंतराल के बाद निर्माता डॉ. विमल राज माथुर की अकमिंग मराठी फ़िल्म “अभया” में दिखाई देंगे। फ़िल्म के सेकन्ड शेड्यूल की शूटिंग मुम्बई में की जा रही है, जहां मोहन जोशी के सीन फिल्माए गए। मुम्बई की दौड़ती भागती ज़िंदगी से दूर पुणे में वह काफी समय से हरियाली और प्रकृति के निकट अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।प्रोड्यूसर रूपेश डी गोहिल ने कहा कि मोहन जोशी फ़िल्म में सेंट्रल कैरेक्टर निभा रहे हैं। फ़िल्म का प्लॉट उनके किरदार के इर्दगिर्द घूमता है। इस किरदार को मोहन जोशी ही निभा सकते थे। हम पुणे में उनके फार्म हाउस में मिलने गए, उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी और इस किरदार के लेयर्स और शेड्स को पसन्द किया।