फिल्म “लाहौर, 1947” एक बहुत ही इंतज़ार वाली मेगा प्रोजेक्ट है। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ये फिल्म सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान को पहली बार एक साथ ला रही है। दर्शकों को फिल्म से जुड़ी अपडेट का बेसबरी से इंतजार था, ऐसे में अब एक रोमांचक खबर आई है कि फिल्म की एंडिंग एक ट्रेन सीक्वेंस के साथ होने वाली है।इस समय लाहौर 1947 के लिए एक अहम सीन को शूट किया जा रहा है। बता दें कि इस सीन में भारत और पाकिस्तान के बीच रेल यात्रा को दिखाया गया है।*हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार*, “लाहौर 1947 की शूटिंग पार्टीशन के समय के एक बड़े रेल सीक्वेंस के साथ खत्म होगा, जिसमें ऐसे सीन्स दिखाए जाएंगे, जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है। फिल्म का क्लाइमैक्स एक विजुअल ट्रीट होने वाला है, जिसे पार्टीशन के समय की उथलपुथल और भावनाओं को दर्शाने के लिए तैयार किया गया है।