दूसरी पत्नि ने अपने बेटे के साथ मिलकर तकिये से मुंह दबाकर की थी पति की हत्या

पति के रिटायरमेंट के 30 लाख हड़पने के लिये रची थी साजिश
भोपाल।राजधनी की छोलामंदिर थाना पुलिस ने इलाके में 17 दिन पहले घर में हुई कोच फेक्ट्री के रिटायर्ड कर्मचारी की सदिंग्ध मौत का खुलासा करते हुए मृतक की दूसरी पत्नि और सोतेले बेटे को गिरफ्तर कर लिया है। आरोपी मॉ-बेटे ने मृतक के रिटायरमेंट में मिली 30 लाख की रकम हड़पने के लिये साजिश रचते हुए सोते समय उसकी तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। मामले का खुलासा करते हएु टीआई छोला मंदिर सुरेश चन्द्र नागर ने बताया की बीती 9 अगस्त को पीपुल्स अस्पताल भानपुर से सीएमओ डां. नवनीत ने थाना पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि 63 साल के जागेश्वर प्रसाद पिता ग्याप्रसाद निवासी शिवनगर फेस-3 छोलामंदिर को उसका दामाद भरत चौधरी सुबह करीब साढ़े दस बजे बेसूध हालत में इलाज के लिये लेकर आया था। दामाद भरत ने बताया कि सुबह से ही जागेश्वार के शरीर मे कोई हलचल नही हो रही है। चैक करने पर पता चला कि जागेश्वर की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। अस्पताल से मिली सूचना पर छोलामंदिर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। शुरुआती जॉच में पुलिस ने मृतक जागेश्वर प्रसाद की वर्तमान पत्नि प्रेमलता कोरी और साथ मे रहने वाली वर्तमान पत्नि प्रेमलता के पहले पति के बेटे जय वालवंश के बयान दर्ज किये। मॉ-बेटे ने अपने बयानो में बताया कि जागेश्वर की मौत रात को सोते समय हो हुई है, और उन्हें उसकी मौत को लेकर किसी पर कोई सदेंह नही है। लेकिन मृतक जागेश्वर की पहली पत्नि स्वं. किरण साकेत की बेटियों उषा साकेत, सरोज साकेत और पिता से अलग रहने वाले बेटे मुकेश ने पुलिस बयानो में अपने पिता जागेश्वर की मौत पर संदेह जाहिर करते हुए कहा कि उनके पिता की दूसरी यानि वर्तमान पत्नि प्रेमलता और उसका बेटा जय वालवंश कोई बात छिपा रहे है। क्योंकि उनके पिता को कोई बीमारी नहीं थी, और मृत्यू से पहले भी वह पूरी तरह स्वस्थ थे। मर्ग जांच के दौरान मृतक जागेश्वर प्रसाद की पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ की उनकी गला घोंटकर हत्या की गई है। आगे की जॉच में सामने आया कि मृतक की वर्तमान पत्नि प्रेमलता कोरी (45) ने अपने बेटे जय वालवंश (24) निवासी भुसावल महाराष्ट्र ने ही जागेश्वर प्रसाद की घटना वाले दिन अलसुबह करीब 6 बजे घर मे सोते समय तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। जॉच के आधार पर पुलिस ने आरोपी मॉ-बेटे के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये।
· ऐसे उतारा था मौत के घाट
पुलिस टीम ने आखिरकार वर्तमान पत्नि प्रेमलता कोरी और उसके बेटे जय वालवंश को हिरासत मे लेकर पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की जिसमें दोनो ने जागेश्वार की हत्या करना स्वीकार कर लिया। प्रेमलता ने पुलिस को बताया कि 9 अगस्त की अलसुबह 6 बजे जब पति जागेश्वर सो रहा था, तब उसका मुंह तकिये से दबाकर हत्या कर दी थी। किसी को उनपर शक ना हो इसलिये उसने दामाद भरत चौधरी को बुलाकर उसके साथ मृतक को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये थे।
· 30 लाख की रकम के लिये उतारा था मौत के घाट
हत्या के कारण के बारे में पूछताछ करने पर सामने आया कि प्रेमलता साल 1999 से हबीबगंज रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे विभाग मे अपने पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी करती है। उसके पहले पति रजींत ने उसे साल 2010 मे तलाक दे दिया गया था। वहीं मृतक जागेश्वर प्रसाद की पहली पत्नि का देहांत होने के बाद जागेश्वर ने साल वर्ष 2018 मे प्रेमलता से शादी कर ली थी। साल 2021 मे जागेश्वर कोच फेक्ट्री से रिटायर हुए थे। जिसका पीएफ की रकम 40 लाख रूपये उन्हें मिली थी। इस रकम से 10 लाख रूपये मे वर्तमान पत्नि प्रेमलता ने खुद के नाम पर शिवनगर मे मकान बनवा लिया था। प्रेमलता को लगा की बची हुई 30 लाख और पेंशन की रकम पति जागेश्वर की पहली पत्नि किरण की बेटियों और बेटे को देना पडेगा। लेकिन प्रेमलता यह सारी रकम खुद ही हड़पना चाहती थी। इसके लिये उसने अपने बेटे जय के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रचते हुए जागेश्वर की सोत समय तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर डाली।