जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: बडगाम सीट पर उमर अब्दुल्ला और आगा मुंतजिर के बीच टक्कर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का मतदान कल बुधवार 25 सितंबर को होने जा रहा है। इस चरण में बडगाम विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला विशेष रूप से दिलचस्प हो गया है। इस सीट पर जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के आगा सैयद मुंतजिर मेहदी आमने-सामने हैं।
यहां बताते चलें कि बडगाम विधानसभा सीट 1962 में अस्तित्व में आई थी और तब से जेकेएनसी का यहां दबदबा रहा है। पिछले 10 वर्षों में इस सीट पर जेकेएनसी को सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है, जब 1972 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद मीर ने जीत हासिल की थी। इस कारण अब उमर अब्दुल्ला के लिए यह सीट काफी महत्वपूर्ण हो गई है। उमर अब्दुल्ला ने बडगाम के साथ-साथ गंदेरबल से भी चुनावी मैदान में प्रवेश किया है। वह अपनी पार्टी का दबदबा बरकरार रखने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी के चलते स्थानीय लोग नाराज हैं, जो उनकी राह में बाधा बन सकता है।
वहीं उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर मेहदी की स्थिति भी मजबूत है। मुंतजिर की बडगाम के शिया इलाकों में अच्छी पकड़ है, जिस कारण वो नतीजों में अब्दुल्ला को चौंका भी सकते हैं। 25 सितंबर को होने जा रहे मतदान में इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।