-आम सभा में सभी का साथ सभी का सहयोग की भावना के साथ सामूहिक क्षमा वाणी
भोपाल । कस्तूरबा नगर जैन समाज की सामूहिक क्षमावाणी और वार्षिक आम सभा अतिशय क्षेत्र कुराना में हुई। मुलायक भगवान आदिनाथ के दर्शन कर श्री आदिनाथ विधान के अर्ध अर्पित कर सभी के सफल सुखद समृद्ध जीवन की कामना करते हुए प्रदेश और देश में शांति सद्भाव और विकास की कामना की मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील जैनाविन ने बताया कि हरी भरी वादियों के बीच सुरम्य वातावरण में स्थापित कुराना तीर्थ क्षेत्र में सभी लोगों ने एक दूसरे से क्षमा याचना की। भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सशक्त महिला मंडल के सदस्यों द्वारा मंगलाचरण कर गुरु वंदना की मंदिर समिति अध्यक्ष सुनील जैनाविन ने आम सभा के माध्यम से 1 वर्ष में किए गए प्रमुख कार्यों का विवरण दिया। सभी पदाधिकारियों और समाज जनों के सहयोग के लिए अभार प्रकट किया। पंडित सतीश जैन पिपरै ने क्षमा धर्म पर व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर कस्तूरबा नगर मंदिर सशक्त महिला मंडल युवा मंडल और पाठशाला परिवार द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और सत्य अहिंसा धर्म और परस्पर सहयोग की भावना का संदेश देते हुए नृत्य नाटक की प्रस्तुति की गई। समिति के पदाधिकारी ने समाज की प्रतिभाओं और निरंतर उपवास की साधना करने वालों का बहुमन किया कार्यक्रम का संचालन शीलचंद्र जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज बांगा, मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील जैनाविन, केवल चंद्र जैन, देवकुमार गुड़ा, शीलचंद् जैन, पंडित महेन्द्र कुमार जैन एवं ईएमएस के प्रबंध निदेशक सनत कुमार जैन, अंकेश जैन, आशीष जैन, शिखर चंद्र जैन, एन के जैन, एन सी जैन, एस के जैन, राकेश गोहिल्, हीतेश् जैन, सुधीर जैनाविन, विजय कांड्या, सौरभ जैन, पंकज जैन, अशोक बडकुल, साहिल जैन, आर के जैन रितेश जैन और सशक्त महिला मंडल की उर्मिला जैन, ज्योति जैन, नेहा जैन, रश्मि जैनाविंन्, अंजलि जैन, सरोज गुड, सुनंदा जैन, अभिलाषा जैन, नीलू, सोनाली रानी जैन नंदा पटेल, अलका कंदया सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।