भोपाल । अपनी मांगो को लेकर प्रदेश भर के सैंकड़ों अतिथि शिक्षकों के प्रर्दशन से सरकार की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही है। लाईट बंद कर प्रदर्शनकारियो पर लाठियां भांजते हुए उन्हें तितर-बितर करने के बाद पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गौरतलब है कि बीते 21 दिन में दूसरी बार प्रदेशभर से जुटे सैकड़ो अतिथि शिक्षकों ने शहर के टीटी नगर स्थित अंबेडकर मैदान पर प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक अतिथि शिक्षको की मांगो में एक साल का सेवाकाल, पद स्थायी करने, अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड में अनुभव के आधार पर अंक तय कराने की, ऐसे अतिथि जिनके कारण 30 प्रतिशत से कम परिणाम मिले हैं, उन्हें एक अवसर की दिये जाने, गुरुजी की तरह विभागीय पात्रता परीक्षा सिस्टम लागू कराने और भर्ती में वार्षिक अनुबंध पत्र का सत्र लागू किये जाने की मांगे शामिल है। उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर बीते दिनों स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बयान दिया था कि मेहमान हो तो क्या घर पर कब्जा करोगे। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षको ने पार्क में कब्जा करने आए हैं, कब्जा करके ही जाएंगे जैसै नारे लगाये थे। इस बीच पुलिस की और से प्रदर्शनकारियो की भीड़ को गैरकानूनी बताते हुए तितर-बितर न होने पर गोली चलाये जाने की खबर को लेकर भी मामला गर्मा गया। सुबह से जारी प्रदर्शन रात 8 बजे तक जारी रहा, अतिथि शिक्षक धरना स्थल से उठने को तैयार नहीं थे। जानकारी के अनुसार रात के समय धरना स्थल के आसपास की बिजली गुल कर दी गई। और फिर पुलिस डटकर बैठै अतिथि शिक्षकों को डंडा के बल पर खदेड़ना शुरु कर दिया। बचने के लिये भागे अतिथि शिक्षकों में से कई अंधेरा होने के कारण गिरकर घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। धरना प्रदर्शन खत्म कराने के बाद टीटी नगर थाना पुलिस ने रात करीब साढ़े 12 बजे केसी पवार, बीएम खान, मुकेश जोशी, संतोष और अन्य के खिलाफ मामला कायम किया है।