तेजी के साथ खुला शेयर बाजार

सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 25,100 पर
मुंबई । भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुले, जिसका कारण एशियाई बाजारों में तेजी रही। वै‎श्विक बाजार में तनाव थोड़ा कम हुआ, क्योंकि वीकेंड पर इसराइल और ईरान के बीच किसी नए संघर्ष की खबर नहीं आई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 412 अंकों की बढ़त के साथ 82,100 पर खुला, जबकि निफ्टी 50, 110 अंकों की बढ़त के साथ 25,125 पर कारोबार कर रहा था। वहीं शेयर बाजार में बीते शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को बाजार की शुरुआत तो शानदार उछाल के साथ हुई लेकिन यह बढ़त बनाए रखने में कामयाब नहीं हो सका। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स 808.65 अंक गिरकर 81,688.45 के लेवल पर बंद हुआ। एनएसई का ‎निफटी 50 25,000 के लेवल के करीब पहुंच गया। इसने 200.25 अंक की गिरावट दर्ज की और 25,049.85 के लेवल पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक सोमवार से शुरू हो रही है, जिस पर घरेलू निवेशकों की नज़र रहेगी। नई गठित मौद्रिक नीति समिति के इस बैठक में यह उम्मीद जताई जा रही है कि आरबीआई प्रमुख नीतिगत दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखेगा। यह लगातार दसवीं बैठक होगी, जिसमें रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। आरबीआई का यह फैसला 9 अक्टूबर 2024 को घोषित किया जाएगा। एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी गई, जहां जापान का निक्केई 2 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.73 प्रतिशत ऊपर उछला, जबकि स्मॉल-कैप कोस्डाक इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की बढ़त में कारोबार करता दिखा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स 22,640 पर कारोबार करता दिखा, जो पिछले बंद 22,736.87 से नीचे था।