मुंबई : बालाजी अमाइन्स लि., डीएमए – एचसीएल की विश्व की सबसे बड़ी उत्पादक एवं एलिफेटिक अमाइन्स की भारत की सबसे बड़ी निर्माता ने ३० सितम्बर को समाप्त प्रथम छमाही परिणामों की घोषणा की है। वर्ष दर वर्ष आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ ५१.९२ करोड़ रू. से २४.८१% बढ़कर ६४.४० करोड़ रू. हुआ जबकि उसकी बिक्री १८.८०% बढ़कर ४७६.७२ करोड़ रू. हुई।
बालाजी अमाइन्स लि. के प्रबंध निदेशक, डी राम रेड्डी ने कहा, ‘‘इस वर्ष की प्रथम छमाही में भी कंपनी अपने मुनाफे में २५% की वृद्धि बरकरार रखने में समर्थ हुई। इस वित्त वर्ष की प्रथम छमाही में हमारी कुल वृद्धि १८% की तुलना में निर्यात में ३६% की वृद्धि हुई।