दर्दनाक सड़क हादसा – मूर्ति विसर्जन करने बाइक पर जा रहे पति पत्नी को आयशर ने मारी टक्कर, मौत

इन्दौर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी को तेज रफ्तार आयशर ने अनियंत्रित होकर कुचल दिया जिससे दोनों की ही मौत हो गई। हादसा शिप्रा थाना क्षेत्र स्थित गुरुकृपा पंजाबी ढाबे के पास डाकाच्या में हुआ। जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी की एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आइशर चालक पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर गाड़ी जब्त कर ली है। जांच के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। हादसे के बारे में शिप्रा थाना पुलिस के अनुसार डाकाच्या स्थित गुरुकृपा पंजाबी ढाबे के पास से दिलीप पिता देवीसिंह धाकड़ उम्र सत्ताईस साल और उनकी पत्नी नेहा जो बाइक से शिप्रा नदी में माता की मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे तभी पीछे से आ रही आयशर गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद नेहा तो वहीं एक तरफ गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि दिलीप बाइक सहित कई फीट दूर तक घिसटकर जा गिरा उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने आयशर को रोका तो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी जब्त करने के बाद जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक दिलीप के भाई मनोज ने पुलिस को जानकारी देते बताया कि हम मूल रूप से शिवपुरी के रहने वाले हैं। भाई यहां निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। नवरात्रि में दुर्गा पूजा के बाद दोनों मूर्ति विसर्जन करने शिप्रा नदी की तरफ जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए।