फर्जी एडमिट कार्ड लेकर पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में पहुंचा युवक, गिरफ्तार

लिखित परीक्षा में बाहर होने पर भी फिजिकल टेस्ट देने पहुंचा
भोपाल । जहांगीराबाद पुलिस ने लाल परेड ग्राउंड पर चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में ही लिखित परीक्षा में बाहर हो चुका था, और उसे फिजिकल टेस्ट के लिए नहीं बुलाया गया था। इसके बाद भी युवक फर्जी एडमिट कार्ड लेकर फिजिकल टेस्ट देने आ पहुंचा। पुलिस के अनुसार, राजबिहारी धाकड़ (21) मूलरूप से बम्होरी गुना का रहने वाला है, और रातीबड़ स्थित निजी कॉलेज से एग्रीकल्चर विषय में बीएससी की प्राइवेट पढ़ाई कर रहा है। पिता खेती-किसानी करते हैं। राजबिहारी पुलिस आरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल हुआ था। लेकिन 72 फीसदी अंक मिलने के कारण वह लिखित परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गया और अगले चरण यानि फिजिकल टेस्ट के लिए उसका चयन नहीं हुआ था। लेकिन इसके बाद भी वो शनिवार 9 नवंबर की सुबह छह बजे लाल परेड ग्राउंड पर चल रहे पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में शामिल होने पहुंच गया। दस्तावेजों की जांच कर रहे अधिकारी एसआई शैलेष गुुरुंग को राजबिहारी धाकड़ के एडमिट कार्ड के फोंट साइज को लेकर संदेह हुआ। फोंट साइज का मिलान नहीं होने पर भर्ती परीक्षा की सायबर शाखा को जांच के लिए दिया गया। जांच में पता चला कि राजबिहारी धाकड़ का एडमिट कार्ड फर्जी है। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।