वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन रुका

गवर्नर से चर्चा के बाद काम पर लौटे प्रदर्शनकारी; 15 दिसंबर तक विरोध नहीं होगा
कटरा । जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध सरकार से बातचीत और गवर्नर के आश्वासन के बाद थम गया है। लोकल गवर्नमेंट ने विरोध कर रहे खच्चर और पालकीवालों से मंगलवार को बातचीत की। उन्हें राज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ से आश्वासन दिया। रियासी के डिप्टी कमिश्नर विनेश महाजन ने विरोध कर रहे लोगों से कहा कि उनकी चिंताओं का समाधान निकाला जाएगा। इसके बाद खच्चर और पालकीवालों ने 15 दिसंबर तक अपना प्रोटेस्ट रोक दिया। बातचीत के दौरान माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इससे पहले 22 नवंबर से चल रहे दुकानदारों, खच्चर और पालकीवालों की हड़ताल और विरोध ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। हिंसक प्रदर्शन में कुछ लोग घायल भी हुए थे।