1 रूपये का इनाम इन्दौर पुलिस ने दो फरार वांछित अपराधियों पर घोषित किया

::बदमाशों का डर कम करने के लिए रखा इस तरह का सांकेतिक इनाम।::
इन्दौर । इन्दौर पुलिस ने अपराधियो को उनकी औकात बताने के मंसूबे से एक अनोखे प्रयोग के तहत गवाह को धमकाने तथा प्रकरण में राजीनामे का दबाव बनाते चाकू बाजी कर फरार हो जाने वाले दो वांछित अपराधियों पर 1 रूपये का इनाम घोषित किया है। माना जा सकता है कि किसी वांछित अपराधी पर एक रुपए का इनाम घोषित करना उस अपराधी का आम जनता से भय निकालना और उस अपराधी का कानून के सामने बहुत ही छोटा, बोना कद होना अर्थात उस अपराधी की एक रुपए की हैसियत होना दिखाता है। इन्दौर पुलिस की भी कुछ ऐसी ही मंशा इन अपराधियों के प्रति है इसलिए इनपर ऐसा इनाम घोषित किया है। ये दो वांछित अपराधी हैं सौरभ उर्फ बिट्टू तथा तबरेज उर्फ गबरू इन दोनों की ही पुलिस को अलग अलग मामलों में तलाश है। पुलिस ने इन पर 1 रूपये का इनाम घोषित करते बाकायदा इनके पोस्टर भी छपवाएं है।
डीसीपी विनोद मीणा के अनुसार सौरभ उर्फ बिट्टू पर 1 रूपए का इनाम रखा है। उसने अर्जुन माली हत्याकांड के गवाह को धमकी दी थी। सौरभ ने अपने साथी शानू सागर के साथ मिलकर करीब डेढ़ साल पहले अर्जुन माली की हत्या कर दी थी। अर्जुन माली की हत्या में उसका दोस्त गवाह है। जिसे करीब एक सप्ताह पहले शानू और सौरभ ने घर जाकर धमकाया था। मामले में पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस को शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने शानू को तो तभी पकड़ लिया था लेकिन सौरभ फरार हो गया था। वहीं एक और फरार अपराधी तबरेज उर्फ गबरू पुत्र जाहिद अली निवासी जूना रिसाला पर भी 1 रुपए का इनाम घोषित किया गया है। तबरेज ने जूना पीठा निवासी समीउद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन को चाकू मारे थे जिसकी उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में समीमुद्दीन ने बताया था कि तबरेज पूर्व में हुए विवाद में राजीनामे को लेकर दबाव बना रहा था। उसने बेटे अमान अली को अपशब्द कहते चाकू निकाल पेट पर मार दिया। उसके बाद उसके हाथ तथा पैर में चाकू से वार किया शोर शराबा सुनकर अन्य लोगों ने आकर उनका बचाव किया इस दौरान तबरेज भाग गया। पुलिस ने इन दोनों फरार बदमाशों सौरभ उर्फ बिट्टू तथा तबरेज उर्फ गबरू पर 1 रुपए का इनाम घोषित कर उनके पोस्टर जारी करते हुए यह भी कहा है कि अपराधी के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। डीसीपी मीणा के मुताबिक बदमाशों का डर कम करने के लिए इस तरह का सांकेतिक इनाम रखा गया है।