हिंदू रीति रिवाज़ से शादी करने भारत आए तीन विदेशी जोड़े –

:: आज इन्दौर में लगेगी हल्दी, मेहंदी ; कल उज्जैन में होगी शादी ::
इन्दौर । दूल्हा भी विदेशी और दुल्हन भी विदेशी। भारतीय संस्कृति से प्रभावित और अभिभूत तीन विदेशी जोड़े शादी करने भारत में आए है..! इन विदेशी जोड़ों का विवाह सनातन हिंदू रीति संस्कार से उज्जैन में होगा। शनिवार, 28 दिसम्बर को इन्दौर के खंडवा रोड़ स्थ‍ित परमानंद योग कैंपस में हल्दी, मेहंदी की रस्में होंगी। रविवार को महाकाल की पावन नगरी उज्जैन में इन विदेशी जोड़ों का सनातन हिंदू रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न होगा।
यह सम्भव हुआ है, परमानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ योगा साइंसेज एंड रिसर्च, इन्दौर के प्रमुख और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले योग-ध्यान आध्यात्मिक संत डॉ. ओमानंद गुरूजी के वर्षों के सतत् प्रयास से, उनके देश विदेश में लगने वाले योग शिविरों से, जिसमें विदेशी भक्तों की बड़ी संख्या होती है। जो योग-ध्यान अध्यात्म की ट्रेनिंग लेकर अपने आश्रम, योग केंद्र अपने-अपने देशों में प्रारम्भ करते हैं।
गुरूजी के सनातन हिंदू धर्म के गहरे असरकारी प्रवचन, सेमिनार और योग ट्रेनिंग समागम का आज यह परिणाम देखने को मिला है कि उनके 6 विदेशी भक्त, योग साधक उज्जैन की पवित्र धरा आनंदमय मिशन में आकर सनातन हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार विवाह करेंगे। गुरूजी इन साधकों को सनातन परम्परा द्वारा आध्यात्मिक नाम और दीक्षा भी प्रदान करेंगे।
:: विवाह बंधन में बंधने वाले तीन विदेशी जोड़े ::

  1. डारियो (विष्णु आनंद), इटली संग मार्टिना (माँ मंगलानन्द) इटली
  2. इअन (आचार्य रामदास आनंद) अमेरिका संग गेब्रियॅला (माँ समानन्द) पेरू
  3. मॉरिज़िओ (प्रकाशानंद) इटली संग नेल्मा (माँ नित्यानंद) इटली
    बदलते हुए भारत और विश्व में भारत ओर सनातन हिंदू संस्कार, रीति रिवाज की बढ़ती स्वीकार्यता इस बात का स्पष्ट संदेश है कि दुनिया शांति, समृद्धि और धर्म के लिए आज भारत की ओर देखने लगी है और उसके क़रीब आने लगी है। इस इंटरनेशनल मैर‍िज का संदेश व प्रभाव निश्चित ही दुनिया को यह सोचने के लिए मजबूर कर देगा कि आंतरिक सुख के लिए एक मात्र धर्म है सनातन हिंदू धर्म; जिसमें आतंक, हिंसा, नफ़रत, कट्टरता की कोई जगह नही। वो केवल वसुधेव कुटुम्बक का संदेश का पक्षधर रहा है।
    :: वैवाहिक कार्यक्रम ::
    शनिवार, 28 दिसम्बर को इन्दौर के खंडवा रोड़ स्थ‍ित परमानंद योग कैंपस में हल्दी, मेहंदी की रस्में होंगी। ये रस्में सुबह 8.30 से 9.30 के बीच सम्पन्न होगी। इस मौके पर महिला संगीत भी होगा। रविवार, 29 दिसम्बर को परमानंद योग कैंपस (इन्दौर) से प्रात: 7.30 बजे वर निकासी होगी। उज्जैन के आनंदमय मिशन (आनंदमय पथ, निनोरा) में प्रात: 10.30 बजे से विवाह व फेरे की रस्में सम्पन्न होगी। इसके बाद भोजन प्रसादी होगी।

संलग्न चित्र –

  1. डारियो (विष्णु आनंद), इटली संग मार्टिना (माँ मंगलानन्द) इटली
  2. इअन (आचार्य रामदास आनंद) अमेरिका संग गेब्रियॅला (माँ समानन्द) पेरू
  3. मॉरिज़िओ (प्रकाशानंद) इटली संग नेल्मा (माँ नित्यानंद) इटली
  4. आध्यात्मिक संत डॉ. ओमानंद गुरूजी
  5. निमंत्रण पत्रिका