पटना । पटना में जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर (पीके) की गिरफ्तारी के बाद तनाव का माहौल है। गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पीके को पटना पुलिस ने अवैध प्रदर्शन का आरोप लगाकर सोमवार तड़के हिरासत में ले लिया। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गांधी मैदान की वह जगह खाली कराई, जहां से पीके आंदोलन कर रहे थे।
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक आक्रोशित हैं। कई समर्थकों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार और लाठीचार्ज का आरोप लगाया है। समर्थक मीडिया से कह रहे हैं, कि गिरफ्तारी के दौरान उनका चश्मा फेंक दिया गया और उन्हें चोट पहुंचाई गई। वहीं, जन सुराज पार्टी का दावा है कि पीके के साथ मारपीट और थप्पड़बाजी भी की गई है।
सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर बहस जारी है। कुछ लोग जहां पीके के सत्याग्रह को सही ठहरा रहे, तो वहीं कुछ इसे सरकार के डर का परिणाम मान रहे हैं। पटना पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए वाहनों की तलाशी और सुरक्षा बढ़ा दी है। फिलहाल गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल है। प्रशांत किशोर के समर्थक गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि सरकार की ओर से इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।