इन्दौर | गैरेज को लेकर चल रहे विवाद में कल आधी रात के करीब गैरेज संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है। डीसीपी ऋषिकेश मीना के अनुसार, पुलिस ने विशाल बनोधा द्वारा दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई करते हत्या के आरोपी रोहन पुत्र राजू वर्मा, शुभम पुत्र राजेश फुलेरिया और प्रतीक पुत्र राजेश धिमान को हत्या और जान से मारने की नियत से चाकू मारने के मामले में गिरफ्तार किया है। विशाल ने पुलिस को दर्ज अपनी रिपोर्ट में बताया था कि राज, सौरभ और चिंटू राजपूत के साथ लाईट हाउस मल्हार मेगा माल गए थे, जहां राज को रोहन ने कॉल कर उससे अपशब्दों में बात करते उसे जान से मारने की धमकी देते बाबू के खेत पर आने का कहा। विशाल के अनुसार इसके बाद सभी दोस्त बाइक से बाबू के खेत पर पहुंचे, जहां हथियारों से लैस खड़े शुभम और प्रतीक ने राज को घेर लिया तथा रोहन ने चाकू निकालकर उहके प्राइवेट पार्ट में दो तीन वार करते पैरों पर भी चाकू मारे। और भाग गये । इस दौरान बीच बचाव करने आए सौरभ के हाथ में भी चोट लगी। चाकू लगने से घायल राज को तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे प्रारंभिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। मृतक राज के परिजनों के अनुसार राज काफी मिलनसार और सभी से अच्छे रिश्ते रखता था। सोमवार सुबह गाड़ी अड्डा इलाके के लोगों ने हाथों में तख्तियां और आरोपियों के फोटो लेकर प्रदर्शन करते आरोपियों को फांसी देने की मांग की है उन्होंने हत्या के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की भी मांग की।