थाना मिसरोद को मिली बडी सफलता, मूर्ती चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार

-चोरी गयी चांदी की मूर्ती कीमती करीबन 60,000 रूपये।
-शौक पूरा करने के लिये सागर अस्पताल में बने मंदिर से चुरायी चांदी की मूर्ती।
भोपाल । शहर मे चोरी नकबजनी पर नियंत्रण रखने तथा मुखबिर तंत्र विकसित कर सतप्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति.पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल अवधेश गोस्वामी द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिये गये है । निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल संजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल महावीर मुजालदे, सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद रजनीश कश्यप के निर्देशन मे तथा थाना प्रभारी मिसरोद निरीक्षक मनीष राज सिंह के नेतृत्व मे मिसरोद पुलिस ने नकबजनी की घटना का किया खुलासा।
दिनांक 11.01.2025 को फरियादी राजेश कुमार सिंह ने रिपोर्ट किया कि मैं सागर मल्टी स्पेस्लिटी होस्पीटल नर्मदापुरम् रोड़ राम कलोनी के पास भोपाल मे जनरल मैनेजर ऑप्रेशन्स के पद पर कार्यरत हूँ । सागर मल्टी स्पेस्लिटी होस्पीटल के सामने केम्पस मे श्री राम मंदिर है दिनांक 09/01/2025 को सायं करीबन 05.40 बजे मंदिर मे पूजा करने के लिये पंडित जी बिजेन्द्र शर्मा आये उन्होने मंदिर के अंदर जाकर देखकर मुझे सूचना दी कि मंदिर मे रखी चांदी की लक्ष्मी जी की चांदी मूर्ति नही है । उसके बाद मैने हस्पीटल मे लगे सीसीटीव्ही कैमरे फुटेज चैक किये सीसीटीव्ही फुटेज मे एक महिला सायं 05.20 बजे मंदिर के अंदर जाती हुई दिखी जिसके हाथ मे दो छोटे छोटे बोक्स दिख रहे है लगभग 03.00 मिनिट तक वह महिला मंदिर के अंदर रही है, उसके बाद मंदिर से बाहर मुह पर कपड़ा बांधकर निकलकर हाथ में दो वक्स लेकर जाती हुई दिख रही है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अनुसंधान- दौराने विवेचना थाना क्षेत्र मे हुई मूर्ती चोरी करने वाले आरोपी की तलाश पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन मे घटना स्थल एवं घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक करने तथा तकनीकी संसाधनो का सूक्ष्मता से अवलोकन उपरांत सीसीटीव्ही फुटेज से प्राप्त हुलिया के आधार पर मोनिका चेलानी से पूछताछ की गयी जिसके द्वारा घटना करना स्वीकार किया गया बाद चोरी गयी मूर्ती बरामद की गयी एवं घटना मे प्रयुक्त कार क्रमांक एमपी 04 सी व्ही 3911 को विधिवत जप्त किया गया ।
अरोपियों में मोनिका चेलानी पुत्री अशोक चेलानी उम्र 42 साल निवासी म.न. सी 12 साधना इंक्लेव अग्रवाल नगर, थाना बागसेवनिया जिला भोपाल (म.प्र.)
शौक पूरा करने के लिये कार क्रमांक एमपी 04 सी व्ही 3911 से सागर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के केम्पस में बने श्रीराम मंदिर में लोगो की नजरो से छुपकर लक्ष्मी जी की चांदी की मूर्ती की चोरी।
थाना प्रभारी मिसरोद निरीक्षक मनीष राज सिंह, उनि केशांत शर्मा, उनि श्वेता शर्मा, सउनि सुधाकर शर्मा, प्र.आर. माधव सिंह, प्र.आर. सौरभ चौधरी, आर योगेन्द्र कुशवाह, आर आशीष गौर एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।