पांच देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए

नई दिल्ली । राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (17 फरवरी, 2025) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में कंबोडिया, मालदीव, सोमालिया, क्यूबा और नेपाल के राजदूतों/उच्चायुक्तों से परिचय पत्र स्वीकार किए। परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिकों में शामिल हैं। सुश्री रत्थ मानी, कंबोडिया की राजदूत, सुश्री एशथ अज़ीमा, मालदीव गणराज्य की उच्चायुक्त, डॉ. अब्दुल्लाही मोहम्मद ओडोवा, सोमालिया गणराज्य के राजदूत, जुआन कार्लोस मार्सन एग्युलेरा, क्यूबा गणराज्य के राजदूत, डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा, नेपाल के राजदूत।