फिल्म ‘सरकारी बच्चा’ के बहुप्रतीक्षित गाने ‘एग्रीमेंट करले’ में भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की प्रतिभाशाली बहन श्रेष्ठा अय्यर ने शानदार अभिनय किया है। इस गाने में श्रेष्ठा के डांस मूव्स को मुख्य कलाकारों रुसलान मुमताज और आन्या तिवारी के साथ दिखाया गया है, जो फिल्म के म्यूजिकल लाइनअप में रोमांच की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है।28 फरवरी, को सिनेमाघरों में आने वाली ‘सरकारी बच्चा’ एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी है, जो एक युवा जोड़े की प्रेम कहानी की मनोरंजक चुनौतियों को दर्शाती है, जो सरकारी नौकरी हासिल करने के सामाजिक दबावों से उलझी हुई है। फिल्म का निर्माण फ्लाइंग बर्ड पिक्चर्स के बैनर तले दानिश सिद्दीकी ने किया है और इसका सह-निर्देशन सूर्यकांत त्यागी और दानिश सिद्दीकी ने किया है।