अकाश शर्मा और स्वर रिकॉर्ड्स ने ‘मेरे शंभु’ भजन किया रिलीज

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर, गायक और गीतकार अकाश शर्मा ने अपना नया भजन “मेरे शंभु” रिलीज़ कर दिया है। यह भजन स्वर रिकॉर्ड्स के तहत नितिन पाटकर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और यूट्यूब और सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर जारी किया गया है।”मेरे शंभु” को अकाश शर्मा ने खुद लिखा, संगीतबद्ध और गाया है। यह भजन भगवान शिव को समर्पित है और विशेष रूप से महाशिवरात्रि के अवसर पर तैयार किया गया है। अकाश शर्मा ने इस भजन के बारे में कहा, “‘मेरे शंभु’ मेरे लिए एक खास भजन है। इसे बनाते समय मैंने इसमें अपनी पूरी श्रद्धा समर्पित की है। मैं चाहता हूं कि यह भजन सभी भक्तों को शांति और आनंद दे।”