भूकंप से हिले नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्य, तीव्रता 5.6 मापी गई

-घबराए लोग घरों से बाहर निकले
नई दिल्ली । असम और मणिपुर समेत पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार सुबह करीब 11 बजे के आस-पास भूकंप के तेज झटकों से लोगों में भय का वातावरण निर्मित हो गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई है। भूकंप के कारण असम के अलावा मणिपुर और नागालैंड में भी धरती में कंपन महसूस किए गए। राहत की बात यह रही कि भूकंप से किसी तरह के जान-माल का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।
बुधवार सुबह करीब 11.06 बजे भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग भयभीत हो गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर के याइरीपोक इलाके में भूकंप से धरती कांपी है। जानकारी अनुसार स्थानीय समयानुसार ठीक 11:06 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का एक मध्यम भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसकी गहराई धरती के अंदर 44 किलोमीटर बताई गई, और इसका केंद्र याइरीपोक शहर से 44 किलोमीटर पूर्व में बताया गया।
मणिपुर में भूकंप के झटकों से घरों की दीवारें हिल गईं और खिड़कियों के शीशे खड़खड़ाने लग गए। इससे डरकर कुछ लोग घरों से बाहर खुले मैदानों की ओर भाग निकले। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके असम और मणिपुर के अलावा पूर्वोत्तर के कई राज्यों समेत सीमा पार के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए। राहत की बात यह रही कि इस भूकंप के कारण किसी प्रकार के जान-माल को नुक्सान होने की कोई खबर नहीं आई है।
यहां बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिछले दिनों दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इससे सभी लोगों में भय व्याप्त है और सरकार ने सावधानी बरतने की समझाइश दी है। इससे पहले पिछले 28 फरवरी को असम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप की तीव्रता 5.0 रिक्टर स्केल मापी गई थी। तब भूकंप का केंद्र मोरीगांव था और यह सतह से 16 किलोमीटर गहरे में आया था।