श्री भीलटदेवसेना समिति ने भजन संध्या आयोजित कर मनाया फागोत्सव, इन्दौरी पुष्पा ने किया नृत्य

इन्दौर | स्थानीय महू नाका पर भीलटदेव सेवा समिति द्वारा आयोजित भजन संध्या और फाग उत्सव में भजन गायक बाबू राजोरिया ने माता के भजनों के साथ ही फाग गीत भी गाए गए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु देर रात तक सुमधुर भजनों का आनंद लेते रहे। राजोरिया के नाच रही छम-छम महाकाली गीत पर महाकाली की वेशभूषा में इंदौरी पुष्पा बन कर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। आयोजक और समिति अध्यक्ष शुभम गोयल ने बताया कि देर रात तक भक्त भजनों पर नाचते रहे। अन्य गायक कलाकारों में कविता श्रीवास्तव, शिवकुमार पाठक, प्रकाश गौड़ थे। संगीत संयोजन नवीन मालवीय का रहा।