सात दिनी राम-हनुमान महोत्सव स्थल का भूमिपूजन

इन्दौर | सिद्धदास हनुमान मंदिर, दास बगीची पर राम-हनुमान महोत्सव का आयोजन आगामी 23 से 29 मार्च तक आयोजित होने जा रहा है। संत जय-जय सियाराम बाबा की इस तपोभूमि पर आयोजित इस अलौकिक महोत्सव हेतु महोत्सव स्थल का भूमिपूजन मंत्रोच्चार के बीच किया गया। इस अवसर पर मुख्य पुजारी प. देवेंद्र तिवारी, कैलाश कुसुमाकर, मंगल राठौर, अंकित यादव, योगेश रायकवार मौजूद थे। महोत्सव संयोजक धर्मेश यादव ने बताया कि महोत्सव के तहत 22 मार्च को दोपहर चार बजे मालू का बगीचा शिक्षक नगर से दास बगीची तक कलश यात्रा निकलेगी। तत्पश्चात प्रतिदिन दोपहर दो से शाम पांच बजे तक राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन के मुखारविंद से कथा होगी।