1 अप्रैल को गणगौर उद्यापन, पहला न्यौता दिया बड़े गणपति को

इन्दौर | स्थानीय लोकनायक नगर में आगामी एक अप्रैल को सौभाग्य सुंदरी व्रत गणगौर का उद्यापन समारोह सकल मारू प्रजापति महिला मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। तुलसी राजू प्रजापत ने बताया कि उद्यापन समारोह में गणगौर माता को रथ, बग्घी, बैंड-बाजे, घोड़ी के साथ श्रृंगारित कर लाया जाएगा। इस अवसर पर महिलाओं को 16 तरह के उपहार भेंट किए जाएंगे। उद्यापन में प्रत्येक जोड़े को पूजा के फूल साथ लाने होंगे। इस उद्यापन आयोजन का प्रथम निमंत्रण बड़ा गणपति को दिया गया। इस अवसर पर प्रेम गेंदर, खेमराज सुवटा, छगन बोरावड, रामचंद्र पडियार, दिलीप बोरावड, रोहित सियोटा आदि मौजूद थे।