दादाजी धाम मंदिर में प्राकृतिक रंगीन फूलों से होली खेली

भोपाल । राजधानी के रायसेन रोड के पास पटेल नगर भोपाल स्थित दादाजी धाम मंदिर में इस वर्ष होली मिलन का आयोजन रंग पंचमी पर हुआ। श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा बताया गया है कि होली और रंगपचमी हमारी संस्कृति की धरोहर है जिसका संबध सीधे प्रकृति के रंगों से जुड़ा है, प्रकृति फूलो के रंगों से भरी रहती है रसायनिक रंग गुलाल के दुष्परिणाम को देखकर दादाजी धाम मंदिर में प्रातः 11:00 बजे सत्यनारायण कथा से शुरुआत हुई फिर सांयकाल में पुरानी परंपरा अनुसार रंगीन 2 कुंटल फूलो से मंदिर में विराजमान सभी भगवान दादाजी गुरुदेव रंग उत्सव खेला गया जिसमें टेसू पलाश के नारंगी, अमलतास, गेंदा, शेबंती एवं गुलाब के विभिन्न रंगों के फूलो से भगवान और भक्त दोनो रंग में रंगीन हो कर प्रभु से प्रार्थना की हैं ओ रंग रजवा रंग दे ऐसी चुनरिया की रंग ना फीका पड़े। रंगा रंग भक्ति रंग कार्यक्रम में उपस्थित हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन नामदेव, एवं ट्रस्टी अखिलेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष,जीवन नामदेव, राजेंद्र चक्रवर्ती, अनीता, अर्चना नामदेव एवं मंदिर व्यवस्था समिति के सदस्य आर डी धुर्वे, हर्ष, सर्वेश अवंतिका, शिखा, साधना,वैभव उदगीर, आशीष श्रीवास्तव, संतोष पाटीदार, आदि एवं सभी भक्तों द्वारा एक दूसरे के ऊपर फूलों की वर्षा कर होली खेली एवं एक दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दी, इसके साथ भजन, कीर्तन के बाद में प्रसाद, स्वल्पाहार मंदिर में उपस्थित सभी भक्तों ग्रहण किया गया तथा सभी भक्तों ने उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।