दिशा सालियन केस की दोबारा खुलेगी फाइल

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी करेंगे आदित्य ठाकरे की जांच?

मुंबई । महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान चर्चा का विषय बने दिशा सालियन की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। दिशा सालियन के पिता सतीश सालियन ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने दिशा सालियन मामले की नए सिरे से जांच की मांग की है। याचिका में दावा किया गया है कि दिशा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। इस याचिका में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, अभिनेता सूरज पंचोली, डीनो मौर्या और मुंबई पुलिस पर जांच को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दिशा सालियन के पिता ने मांग की है कि इस मामले की नई जांच किसी ईमानदार अधिकारी की निगरानी में की जाए। दिशा के माता-पिता ने मांग की है कि समीर वानखेड़े को जांच अधिकारी नियुक्त किया जाना चाहिए। तो क्या समीर वानखेड़े इस मामले में आदित्य ठाकरे की जांच करेंगे, खैर ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। ज्ञात हो कि समीर वानखेड़े मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के विभाग प्रमुख थे। उनके कार्यकाल के दौरान मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डिलिया क्रूज़ पर छापा मारा गया था। इस क्रूज पर उस दिन रेव पार्टी हुई थी। उस वक्त समीर वानखेड़े ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में आर्यन खान को कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। बाद में खुद समीर वानखेड़े पर भी गंभीर आरोप लगे और उनका तबादला कर दिया गया। मगर अब समीर वानखेड़े से दिशा सालियन मामले में पूछताछ होने की संभावना है।

  • दिशा सालियान के पिता की याचिका की 8 अहम बातें
    1) याचिका के जरिए दिशा सालियन और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में आदित्य ठाकरे को हिरासत में लेने की मांग।
    2) दिनांक 8 जून 2020, आदित्य ठाकरे, राहुल कनाल, सूरज पंचोली, सचिन वाजे तथा एकता कपूर की मोबाइल लोकेशन की जांच की जाए। क्योंकि उस रात ये सभी 100 मीटर के एरिया में एक साथ थे।
    3) 13 और 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, आदित्य ठाकरे, अरबाज खान, संदीप सिंह, शौविक चक्रवर्ती के मोबाइल लोकेशन की भी जांच की जानी चाहिए। साथ ही इन दो दिनों के आसपास के इलाकों में आदित्य ठाकरे से जुड़े पूरे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जानी चाहिए।
    4) सुशांत की मौत के वक्त आदित्य ठाकरे और रिया चक्रवर्ती के बीच 44 बार फोन पर क्या बात हुई? इसकी जांच होनी चाहिए।
    5) दिशा के बिल्डिंग रजिस्टर के 8 जून के पन्ने किसने फाड़े?
    6) दिशा सालियन के साथ गैंग रेप और हत्या का आरोप। दिशा और सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक हादसा है। दिशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अब तक क्यों नहीं आई?
    7) याचिका में कहा गया है कि बीजेपी विधायक नितेश राणे और पत्रकार अर्नब गोस्वामी द्वारा आदित्य ठाकरे पर लगाए गए आरोप सही हैं।
    8) जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई तो एक मंत्री की कार बिल्डिंग के बाहर थी। कुछ लोग उनके घर गये। उनके और सुशांत के बीच बहस हुई थी। तभी एक खास शख्स की एंबुलेंस आ गई। सुशांत सिंह के घर के इलाके का सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर दिया गया।
    बहरहाल बुधवार को दिशा सालियन के पिता सतीश सालियन द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद मुंबई में दिवंगत दिशा सालियन के पिता सतीश सालियन की सुरक्षा के लिए पुलिस बल बढ़ा दिया गया है।