स्वीकृति के विपरीत निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर

इन्दौर | निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध जारी निगम की रिमूवल कार्यवाही के क्रम में आज जोन 11 के अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने, अवैध पेंट हाउस बनाने तथा वहां पूर्व में किए गए व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल की कार्यवाही करते अवैध निर्माण को बुलडोजर से निगम अमले ने ध्वस्त कर दिया। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गीतेश तिवारी , भवन निरीक्षक जीशान चिश्ती , रिमूवल सुपरवाइजर बबलू कल्याने एवं रिमूवल टीम उपस्थित रही ।