प्रॉपट्री डीलर बंटी-बब्ली ने फर्म में पार्टनर बनाकर कारोबारी से को लगाई एक करोड़ 30 लाख की चपत

हॉस्टल खरीदने के नाम पर ली गई रकम के साथ ही 18 लाख की कार भी हड़प ली
भोपाल । पिपलानी इलाके में स्थित इंद्रपुरी सी सेक्टर में रहने वाले एक कारोबारी को फर्म में पार्टनर बनाकर प्रॉपट्री डीलर ने 1.30 करोड़ की ठगी कर ली। आरोपी ने पहले फरियादी से एग्रीमेंट कर एक हॉस्टल के नाम पर रकम ली, फिर उसने फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्म से कारोबारी को हटा कर अपनी पत्नी को पार्टनर बना लिया। पैसौ के साथ ही आरोपी ने उसकी 18 लाख रुपए की कार भी हड़प ली। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपी दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सी सेक्टर इंद्रपुरी में रहने वाले योगेश उप्पल पुत्र ओमप्रकाश (49) निजी कारोबार करते हुए और उनकी इंद्रपुरी में ही दुकान है। काम के चलते प्रॉपट्री डीलर का काम करने वाला आरोपी शुभम छवर उनका परिचित है। बाद में पहचान बढ़ने पर साल 2023 में वह शुभम छवर की फर्म में बतौर पार्टनर के रूप में जुड़ गए थे। शुभम और योगेश ने इंद्रपुरी स्थित एक हॉस्टल का सौदा 1 करोड़ 80 लाख में तय किया। इस सौदे में योगेश ने 90 लाख रुपए और रजिस्ट्री का पैसा दिया था। लेकिन अगले साल 2024 में शुभम ने बिना कोई जानकारी दिये फर्म से योगेश को हटाते हुए अपनी पत्नी अहान्वी छवर को पार्टनर बना लिया। इस बीच शुभम ने योगेश की 18 लाख कीमत की एक कार भी लेकर अपने पास रखी हुई थी। बाद में अपने साथ हुए धोखे की जानकारी लगने पर फरियादी ने अपनी रकम और कार वापस देने को कहा तब शुभम ने उन्हें लौटाने से इंकार कर दिया। आखिरकार परेशान होकर योगेश ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी शुभम छवर और उसकी पत्नी अहान्वी छवर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है।