भोपाल । शहर के ऐशबाग थाना इलाके में रहने वाली महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय हेमलता ओल्ड सुभाष नगर में किराए के मकान में अपने देवर के साथ रहते हुए निजी नौकरी करती थी। वहीं देवर भी निजी काम करता है। बताया गया है की करीब एक साल पहले ही वह यहां पर रहने के लिए आई थी। बीते दिन रोजाना की तरह उसका देवर अपने काम पर गया चला गया था। काफी देर बाद मकान मालिक ने हेमलता का शरीर कमरे में लगे पंखे पर बने फंदे पर लटका देखा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को जॉच के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया था। महिला का मायका विदिशा में है, जो हादसे की खबर मिलने पर भोपाल पहुंच गये थे। मंगलवार को शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया गया। जॉच टीम का कहना है, की आगे की जॉच में मृतक के परिजनो के बयान दर्ज किये जायेगें जिसके बाद ही खुदकुशी का कारण साफ हो सकेगा।