::बजरबट्टू सम्मेलन में हुए प्रकट::
इन्दौर | केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने पूर्व वर्षों से चले आ रहे अचंभित कर देने वाले अंदाज में ही इस वर्ष भी इन्दौर के पश्चिमी क्षेत्र मल्हारगंज में रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध बजरबट्टू सम्मेलन में श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा के गेटअप में प्रकट हुए। अपने इस अद्भुत गेटअप के बारे में विजयवर्गीय ने कहा था कि मुझे इस गेटअप का मेकअप करने में दो-तीन घंटे लग जाते हैं। उन्होंने एक रहस्योद्घाटन भी किया था कि उन्हें खुद पहले से अंदाजा नहीं होता कि वे किस गेटअप में बजरबट्टू सम्मेलन में शामिल होंगे। इसलिए ही जो व्यक्ति मेरे गेटअप का सही अनुमान लगाता है उसे मैं और हमारी बजरबट्टू कमेटी 2 लाख 51 हजार रुपए का इनाम देती हैं। इस बार बजरबट्टू सम्मेलन में श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा के गेटअप में प्रकट हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर तो त्योहारों का ही शहर है। यहां रंग पंचमी बहुत मस्ती और उत्साह के साथ मनाई जाती है। मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कहीं और इस तरह का रंग पंचमी उत्सव मनाया जाता होगा। पूरा शहर मानो सड़कों पर उतर आता है, लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, कोई किसी को पहचानता तक नहीं, फिर भी सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां देते हैं। यह इस शहर की खूबसूरती है कि यहां के लोग इसे दिल से प्यार करते हैं।