इन्दौर । अग्रवाल समाज इन्दौर फाउंडेशन द्वारा 1 से 13 अप्रैल तक आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग-25 (एपीएल) में क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले देखने एवं समाज के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी अपनी सुविधानुसार किसी एक दिन आएंगे।
फाउंडेशन के प्रमुख किशोर गोयल ने बताया कि अग्रवाल समाज के इस रोमांचक एवं प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में कुल 36 टीमें भाग लेंगी। इनमें चार टीमें महिलाओं की भी है। हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उज्जैन में फाउंडेशन की ओर से स्पर्धा संयोजक संजय बांकड़ा ने एपीएल-25 का न्यौता दिया, जिसे उन्होंने यह कहते हुए स्वीकार किया कि वे किसी एक दिन मुकाबले देखने का समय निकालेंगे। इन्दौर में अग्रवाल समाज द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों की भी मुख्यमंत्री ने खुले मन से सराहना की। बांकड़ा में बताया कि डॉ. यादव ने इस दौरान आत्मीय चर्चा में विक्रमादित्य महानाट्य से जुड़ी पुरानी स्मृतियों को भी ताजा किया। इधर, एपीएल-25 के शुभारंभ के पूर्व जल्द ही टूर्नामेंट स्थल पीपल्याहाना, पाथ स्क्वेयर ग्राउंड, महाराजा अग्रसेन चौक पर भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । टूर्नामेंट में शामिल टीमों के मुकाबले के लाट्स भी उसी दिन डाले जाएंगे।