दर्जनो दमकलो और फायर फायटरो की मदद से घंटो बाद पाया काबू
भोपाल । राजधानी भोपाल के लहारपुर स्थित इकोलॉजिकल पार्क में आग लगने से हरियाली का बड़ा नुकसान हुआ है। बड़ी संख्या में लगे पौधे आग की चपेट में आकर झुलस गए। शुक्रवार देर रात लगी आग हालांकि कुछ घंटो बाद ही काबू पा लिया गया था, लेकिन शनिवार सुबह तक छोटी-मोटी आग नजर आई थी, जिसे यहॉ रोजाना सैर करने आने वाले लोगो ने बुझाया। गौरतलब है की 1500 हेक्टेयर एरिया में फैलै वन विभाग के इकोलॉजिकल पार्क में शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 1 बजे अचानक आग लग गई। आसपास के रहवासियो से मिली सूचना पर रात में ही आसपास के फायर स्टेशन से दमकलो सहित फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु कर दिये। फायर फायटरो के सामने बड़ी चुनौती आग पर काबू पाने के साथ ही उसे फैलने से रोकने की भी थी, क्युकिं हवा से आग अन्य पेड़ो को अपनी चपेट मे लेकर तेजी से बढ़ रही थी। आग को फैलने से रोकते हुए टीम ने आखिरकार तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आसपास के लोगो का कहना है की पार्क में कचरा फैला रहता है, जिसपर नगर निगम और वन विभाग ध्यान नहीं देते। इसी कचरे में आग लगी जिसकी चपेट में आकर यहॉ लगे सैकड़ों छोटे पौधे झुलस गए। इससे पहले कलियासोत डैम किनारे जंगल में भी शुक्रवार शाम को आग लग गई थी। जिस पर 15 दमकलों की मदद से 50 फायर फायटरो द्वारा करीब 4 घंटो बाद काबू पाया जा सका। कोलार फायर स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार शाम सवा 5 बजे पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज के पीछे झाड़ियों में आग लगने की खबर मिली थी। तेज हवा चलने से आग फैलती गई। माता मंदिर और कोलार फायर स्टेशन से 3 दमकलें मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची टीम ने तेजी से फैलती आग को देखते हुए फतेहगढ़ और पुल बोगदा स्टेशनों से भी दमकलें और पानी के टैंकर बुलाये गये। दमकल और पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया।