सांवेर के वरिष्ठ भाजपा नेता का देर रात निधन, भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हुए थे शामिल, थे पूर्ण स्वस्थ
इन्दौर (ईएमएस) सांवेर मंडी के पूर्व डायरेक्टर, सांवेर के वरिष्ठ भाजपा नेता, बालरिया के पूर्व सरपंच रूपनारायण कुमावत का देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। कुमावत कल तक वह पूरी तरह से स्वस्थ एवं फिट थे और इंदौर भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल भी हुए थे । कार्यक्रम से घर लौटने के बाद शनिवार – रविवार की दरमियानी रात उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ तो तुरंत उन्हें इंदौर हॉस्पिटल ले जाया गया जंहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी रूपनारायण कुमावत समाजजनों के साथ साथ सभी में लोकप्रिय थे इसी कारण बालरिया गांव के पूर्व में सरपंच रहे, उन्होंने सांवेर मंडी में डायरेक्टर रहने के साथ भाजपा संगठन में विभिन्न पदों पर भी अपनी सेवाएं दी थीं।