सीएम मोहन यादव के पैकेज से लबालब होंगे खाते

भोपाल | देश और प्रदेशों में किसानों के लिए सरकार कई योजनाओं उनके हित में चला रही है। वहीं मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। यह घोषणा खासतौर पर तुअर उत्पादक वाले किसानों के लिए है। सीएम ने प्रदेश में तुअर के उपार्जन की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि एमपी में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 7550 रुपए में तुअर उपार्जन किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश के तुअर उत्पादक किसानों को सौगात खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में तुअर उत्पादक 43 जिलों के पंजीकृत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 7550 पर तुअर का उपार्जन का किया जाएगा। सीएम के इस ऐलान के बाद मध्य प्रदेश के तुअर उत्पादक किसानों में खुशी की लहर है। सरकार ने यह फैसला किसानों को तुअर की सही कीमत मिल पाए, इसलिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर खरीदने का फैसला लिया है।
एमपी के किसानों में आएंगे 9 अरब रुपए
एमपी सरकार तुअर उपार्जन के लिए राज्य सहकारी विपणन संघ भोपाल को उपार्जन एजेंसी के रूप में अधिकृत किया है। इस बार 1 लाख 27 हजार मीट्रिक टन यानि 1270000 क्विंटल तुअर खरीदी का लक्ष्य है। लिहाजा एमपी सरकार 43 जिलों के तुअर किसानों के खातों में 9 अरब से ज्यादा की राशि डालेगी। एमपी सरकार के इस फैसले के बाद किसानों को बंपर फायदा होने वाला है, क्योंकि बाजार में तुअर के दाम एमएसपी से काफी कम है। लिहाजा यह जानकारी किसानों के लिए काफी खुश करने वाली है। तुअर उपार्जन की राशि सीधे किसानों के खातों में डाली जाएगी।
किसानों के साथ खड़ी मोहन सरकार
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है प्रदेश की मोहन सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है। सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मुल्य पर अब तुअर का उपार्जन करेगी। जो कि किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय है। निश्चित रूप से ये किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा।