इन्दौर | गणगौर महोत्सव के अंतर्गत स्कीम नं 140 स्थित आनंदवन 2 में खंडेलवाल पूर्वी क्षेत्र की महिलाओं एवं युवतियों ने गणगौर माता का बाना धूमधाम से निकाला। जिसमें सोलह श्रृंगार कर शामिल हुईं सभी सखियों ने ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ गणगौर माता को भ्रमण करा ईसर-गौर के प्रतीक दूल्हा-दुल्हन बनाए और परंपरागत दोहे बोल गणगौर माता को पानी पिला पूजन किया। बाना और पूजन का संयोजन बरखा गुप्ता, वंदना साकुनिया, शीला गुप्ता, वर्षा खंडेलवाल और निशा खंडेलवाल द्वारा किया गया।