रामभक्त हनुमान मंदिर की प्रभातफेरी 11 को

इन्दौर | सुभाष चौक स्थित प्राचीन रामभक्त हनुमान मंदिर से हनुमान महोत्सव के तहत 11 अप्रैल को सुबह पांच बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी। मुख्य पुजारी जीतू गुरु ने बताया कि प्रभात फेरी में घोड़े, रथ, ध्वज, कीर्तन और भजन मंडलियां शामिल होंगी। प्रभातफेरी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर बर्तन बाजार, बजाजखाना चौक, सांठा बाजार, सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार से पुनः मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान मार्ग में आने वाले वनखंडी हनुमान मंदिर, गोपाल मंदिर, बांकेबिहारी मंदिर, अम्बे माता मंदिर, सीतलामाता मंदिर, जानकीनाथ मंदिर सहित 11 प्राचीन मंदिरों के भगवान की पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।