जन सहभागिता से की जा रही जल स्त्रोतों की सफाई

अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करने जल संवाद के कार्यक्रम
जबलपुर । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में 30 मार्च से चलाये जा रहे 90 दिन के जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जिले में जलस्रोतों के सरंक्षण और जल संवर्धन की कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जन अभियान परिषद द्वारा जिले के विभिन्न प्रस्फुटन ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओंए मेंटर्सए नवांकुर संस्थाओंए स्वैच्छिक संगठनों, प्रस्फुटन समितियों, समुदायिक नेतृत्व पाठ्यक्रम के छात्रों की सक्रिय सहभागिता से जल संरक्षण के विविध आयामों पर कार्य किया जा रहा है। परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों में प्रमुख रूप से अभियान में जन समुदाय की सहभागिता हेतु संवादए जन चौपाल, रैली, कलश यात्रा, नदी एवं नालों में प्रवाहित होने वाले जल संचयन हेतु बोरी बंधानए चेक डेम बोल्डर निर्माण एवं सुधार कार्यए पुराने तालाबों में श्रमदान से सफाई एवं गहरीकरण के कार्यए माध्यप्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा के तटों पर सामाजिक संगठनों के सहयोग से साफ.सफाई के कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही जन अभियान परिषद के नेटवर्क द्वारा जन सहभागिता से जल संरक्षण हेतु नवीन संरचनाओं जैसे सोख्ता गड्ढों का निर्माण जैसे कार्य भी जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत किये जा रहे हैं। जन अभियान परिषद जबलपुर के जिला समन्वयक प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि 30 मार्च से 30 जून तक चलाये जा रहे संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के पहले कल कुंडेश्वरधाम में परिषद के संभाग समन्वयक रवि प्रसाद बर्मन के मुख्य आतिथ्य में जल संवाद के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी प्रकार विकासखण्ड शहपुरा एवं पाटन में भी जल संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अभियान के तहत मॉं नर्मदा के तट तिलवारा घाट में श्रमदान, परियट नदी में स्वच्छता कार्य, बोरी बंधान, निगरी में चेक डेम सुधार, शहपुरा विकासखण्ड के ग्राम भमकी में श्रमदान से जल कुंड की सफाई तथा हिरण नदी एवं विभिन्न जल संरचनाओं में श्रमदानए स्वच्छता एवं सुधार हेतु गतिविधियां आयोजित की गईं।