चिली के राष्ट्रपति बोरिक फोंट ने की मोदी की तारीफ
नई दिल्ली । चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फोंट ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें जियोपॉलिटिक्स में एक ‘अहम खिलाड़ी’ बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के व्लादिमीर जेलेंस्की दोनों से बातचीत कर सकते हैं। उन्होंने यह बातें राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से उनके सम्मान में आयोजित भोज में कही। उनका यह बयान पिछले साल जुलाई में पीएम मोदी की रूस में पुतिन और अगस्त में यूक्रेन में जेलेंस्की से मुलाकात के संदर्भ में थी।
पीएम मोदी ने पहले भी पुतिन के सामने कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है। वहीं यूक्रेन में वह शांति का संदेश लेकर गए थे। उन्होंने बातचीत और कूटनीति पर जोर दिया था। राष्ट्रपति बोरिक ने कहा कि आप दुनिया में शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। चिली के राष्ट्रपति बोरिक 1 से 5 अप्रैल तक भारत के दौरे पर हैं। पीएम मोदी के न्योते पर वह भारत आए हैं। उनकी यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करना है।
मंगलवार को दोनों नेताओं ने बैठक की इसमें व्यापार, रक्षा, महत्वपूर्ण खनिज और स्वास्थ्य पर बातचीत हुई। पीएम मोदी ने लैटिन अमेरिका को भारत का एक महत्वपूर्ण मित्र और साझेदार बताया। पीएम मोदी ने कहा था कि भारत और चिली भले ही विश्व मानचित्र के अलग-अलग छोर पर हों, हमारे बीच विशाल महासागर हों, लेकिन प्रकृति ने हमें अनोखी समानताओं से जोड़ती है।