भोपाल । परिवहन विभाग में करोड़ों रुपए की काली कमाई कर करोड़ों की संपत्ति बनाने वाले सौरभ शर्मा और उसके साथियों को कोर्ट से जमानत मिलने पर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। जिला कांग्रेस ने जहां पीसीसी के बाहर सरकार का पुतला फूंका वहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पार्टी के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में आज तक ऐसी सरकार नहीं बनी जैसी सरकार अभी चल रही है। जो खुलेआम भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियो का साथ दे रही है, लोकायुक्त और ईडी जैसी जांच एजेंसियां 60 दिन तक सौरभ शर्मा और उनके साथियों के खिलाफ जॉच कर चालान पेश नहीं कर पाई। उन्होनें आगे कहा की इससे साफ है, कि लोकायुक्त पहरेदार नहीं बल्कि हिस्सेदारी है। मुकेश नायक का कहना है, कि यह बड़ी विडंबना है, कि इस देश में विपक्षी पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं को दिल्ली में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जमानत नहीं मिलती लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसे सिपाही को जो काली कमाई के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया हो उसे जमानत मिल जाती है। यह दर्शाता है, कि मध्य प्रदेश सरकार किस तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। पूतला दहन के दौरान बड़ी संख्या में कॉग्रेंस कार्यकर्मा मौजूद थे, जिन्होनें सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।