रनिंग ट्रैनो में नहीं थम रही चोरी की वारदाते

ट्रैन से पत्रकार का बैग, स्टेशन से युवती का मोबाइल चोरी
भोपाल । राजधानी से गुजरने वाली रनिंग ट्रेनों में चोरो का उत्पात जारी है। बदमाश मौका लगते ही प्लेटफॉर्म और कोच से मुसाफिरो का माल बटोरकर चपंत हो जाते है। इसी कड़ी में जहॉ रीवांचल एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक पत्रकार और श्रीधाम एक्सप्रेस से भी एक मुसाफिर का बैग चोरी हो गया। वहीं भोपाल स्टेशन पर बैठी युवती का मोबाइल अज्ञात आरोपी ने चोरी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी बालेंद्र पांडे ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह परिवार सहित रीवांचल एक्स के कोच एस/4 में रीवा से रानी कमलापति का सफर कर रहे थे। सफर के दौरान परिवार वाले खाना खाने के बाद अपनी-अपनी बर्थ पर सो गए। अलसुबह करीब साढ़े 5 बजे रीवांचल एक्सप्रेस के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनकी नींद खुली तो देखा की उनके सिरहाने रखा साइड बैग चोरी हो चुका था। चोरी गये बैग में मोबाइल, एटीएम, अधिमान्यता कार्ड सहित अन्य सामान रखा था। वहीं राजधानी निवासी शहाना खॉन ने जीआरपी में शिकायत करते हुए बताया कि वह अपना सामान निकालने के लिए भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के क्लाक रूम पहुंची। वहॉ उन्होंने अपना 18 हजार रुपये कीमत का मोबाइल बैंच पर रख दिया और सामान निकालने लगी। सामान निकालने के बाद देखा तो बैंच पर रखा मोबाइल गायब हो चुका था। काफी तलाश करने पर भी जब मोबाइल का कुछ पता नहीं चला तब उन्होनें पुलिस में शिकायत की। जॉच के बाद जीआरपी ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।