सीहोर । पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने जिले में पदस्थ सभी आसूचना संकलन में लगे अधिकारीध एवं कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में आसूचना संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । जिसमें आगामी त्यौहारों रामवनमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती, अम्बेडकर जयंती, परशुराम जयंती पर सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। अवैध गतिविधियो जैसे अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, गोवंश, जुआ,सट्टा तथा आईपीएल सट्टा पर विशेष निगाह रखने एवं अपराध आदि पर नियंत्रण हेतु सूचनाओं का आदान -प्रदान करने तथा जो भी सूचनायें प्राप्त होती हैं उन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त विगत 2-3 वर्षो में घटित विवादों में शामिल व्यक्तियों का अपराधिक रिकार्ड देकर प्रभावी कार्यवाही करने। आयोजकों से चर्चा कर कार्यकर्ता तैयार कर आवश्यकतानुसार उनका सहयोग प्राप्त करने। आवश्यकतानुसार ऊची इमारतों पर बल लगाया जाकर क्षेत्र की गतिविधियों पर निगाह रखने। मोटर सायकल पार्टी से लगातार क्षेत्र में भ्रमण कराये , ताकि आवश्यकता होने पर कम समय में किसी भी स्थानों पर जा सके । डियूटी हेतु जाने वाले बल को समझाईश देकर आवश्यकतानुसार बाडीगार्ड, जाली हेलमेट, डंडा देकर भेजने।समस्त पुलिस अधिकारीगण अपने वाहन में भी बलवा सामग्री आवश्यक रूप से रखने। धर्मातंरण की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित प्रभावी कार्यवाही करने। डीजे वालों से चर्चा कर समझाईश दी जाये कि अनावश्यक गाने एवं नारे इत्यादि न चलाने । आदि विषयों पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए । उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत, प्रभारी विशेष शाखा एवं प्रभारी जिला विशेष शाखा, सभी थानों के आसूचना कार्य में लगे कर्मचारी उपस्थित रहे ।